झारखंड में कमीशनखोरी की जड़ें हो रही मजबूत, बाबूलाल मरांडी ने वीडिया शेयर कर हेमंत सरकार पर साधा निशाना
Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर वीडियो शेयर कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें मजबूत होती जा रही है.
By Sameer Oraon | January 22, 2025 8:05 PM
रांची : झारखंड में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें मजबूत होती जा रही है. ये बातें हम नहीं बल्कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही है. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बच्ची दावा कर रही है कि स्कूल के शिक्षक उनसे साइकल देने के नाम पर 400 रुपये की मांग कर रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में एक युवक अपनी जेब में पैसे रखते दिखाई पड़ा रहा है. बाबूलाल ने दावा किया है कि ये मामला जामा विधानसभा के नोनीहाट स्थित एक सरकारी स्कूल का है.
कमीशनखोरी की भ्रष्ट संस्कृति पहुंच चुकी है शिक्षा के मंदिर तक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जामा विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट स्थित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से साइकिल वितरण के दौरान शिक्षक प्रति साइकिल 400 रुपये वसूल रहे हैं. झामुमो सरकार में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी दफ्तरों वाली भ्रष्ट संस्कृति अब शिक्षा के मंदिर तक पहुंच चुकी हैं.
जामा विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट स्थित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से साइकिल वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रति साइकिल 400 रुपये वसूले जा रहे हैं।
झामुमो सरकार में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी दफ्तरों वाली भ्रष्ट संस्कृति अब शिक्षा के मंदिर तक… pic.twitter.com/X8tGrgTfaT
बाबूलाल मरांडी ने की दुमका डीसी से मामले की जांच कराने की मांग
बाबूलाल मरांडी ने दुमका डीसी से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही उन्होंने साइकिल वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर कर सभी छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें कि वीडियो में एक शख्स स्कूली छात्रा से सवाल पूछते दिखाई पड़ रहा है. उसी शख्स का जवाब देते हुए आठवीं कक्षा की छात्रा पायल कुमारी कह रही है कि साइकिल का 400 रुपया लग रहा है. ये स्कूल के शिक्षक ही डिमांड कर रहे हैं. जब उस स्कूली छात्रा से पूछा गया कि अगर 400 रुपया नहीं दिया तो? इसके जवाब में छात्रा ने कहा कि इस पर शिक्षकों ने कुछ नहीं कहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।