बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष घोषित, सोशल मीडिया पर कही ये बात
Babulal Marandi News : झारखंड विधानसभा सत्र के 9वें दिन सदन में स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया.
By Dipali Kumari | March 7, 2025 7:27 PM
Babulal Marandi News, रांची : झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है. इससे पहले सदन की कार्यवाही लगातार 8 दिन तक बिना प्रतिपक्ष के चली. विधानसभा अध्यक्ष की इस घोषणा का सदन में मौजूद सभी विधायकों ने मेज पर हाथ पीटकर स्वागत किया. गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह दायित्व जनसेवा की प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ करने का अवसर है. मैं संकल्प लेता हूं कि पूरी निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. भाजपा और एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगा और हम हर मोर्चे पर जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करेंगे.”
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।