दुर्गा पूजा के बाद होगा बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का समापन, अब तक 71 विधानसभा में हो चुका है कार्यक्रम

प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा को जनभागीदारी ने जन संकल्प यात्रा में बदल दिया. इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा राज्य की जनभावनाओं की आवाज है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2023 10:28 AM
feature

रांची : दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद राजधानी रांची में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का समापन होगा. अब तक राज्य के 71 विधानसभा में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा हो चुकी है. संकल्प यात्रा के समापन की तैयारी को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में रांची महानगर व रांची ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक हुई. इसमें जिलों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, दोनों जिलों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हुए.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अब तक आठ चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र में हुए संकल्प यात्रा में जनता का स्नेह व आशीर्वाद मिला. इससे स्पष्ट है कि समापन कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होगा. प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जनता आज प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बातों पर विश्वास करते हुए राज्य को भ्रष्टाचार, ध्वस्त विधि-व्यवस्था, हत्या, लूट, बलात्कार से उबारने की उम्मीद कर रही है.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, ईडी व बालू व जमीन को लेकर कही ये बात

जनता राज्य सरकार को सबक सिखाने के लिए अवसर की प्रतीक्षा कर रही है. प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा को जनभागीदारी ने जन संकल्प यात्रा में बदल दिया. इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा राज्य की जनभावनाओं की आवाज है. सांसद संजय सेठ ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा ने जनता को भरोसा दिलाया है. जनता की टूटती उम्मीद को फिर भाजपा ही जोड़ सकती है. कार्यकर्ताओं को जनता के भरोसा पर खरा उतरना है.

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची के कार्यकर्ताओं में बजरंगी ताकत है. इनके प्रयासों से कई कार्यक्रमों ने इतिहास रचा है. बैठक को विधायक नवीन जायसवाल व समरी लाल ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री काजल प्रधान ने किया. बैठक में सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, शोभा यादव, संतोष कुमार, सुनील गुप्ता, राजीव रंजन, मनोज मिश्रा, कमाल खान, लक्ष्मी चन्द दीक्षित, सूरज चौरसिया, रविनाथ किशोर, मुनचुन राय, अरुण झा, संदीप वर्मा, रमेश सिंह, केके गुप्ता, वरुण साहु, बलराम सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version