Political news : बाबूलाल मरांडी का बयान भ्रामक, राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित : झामुमो

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान को खारिज किया है.

By RAJIV KUMAR | July 31, 2025 12:36 AM
an image

रांची. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल का बयान भ्रामक व राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है. श्री पांडेय ने कहा है कि कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्हीं के कार्यकाल में नक्सलवाद और संगठित अपराध सबसे अधिक फैला था. वर्तमान सरकार ने सीआइडी और खुफिया एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी है. सरकार चाहती है कि अपराध, रंगदारी और संगठित नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई हो.

कोचिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है

झामुमो नेता ने कहा कि जांच एजेंसी व सीआइडी की सक्रियता से भाजपा की बेचैनी को भला कौन नहीं समझ रहा है. भाजपा का आरोप झूठ और राजनीतिक नौटंकी है. कोचिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. अभी तक कोई चयन नहीं हुआ है. जरूरतमंद होनहार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर की संस्था के नाम पर विचार करना कोई अपराध नहीं है. भाजपा यह स्पष्ट करे कि क्या उसे आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग के बच्चों की कोचिंग से परहेज है. आतंकी नेटवर्क का झारखंड कनेक्शन के सवाल पर भी झामुमो ने भाजपा को घेरा है. श्री पांडेय ने कहा यह बहुत गंभीर विषय है. लेकिन, भाजपा इसे भी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका मान रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय में हैं. किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता पायी जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा भ्रम औ झूठ न फैलाये, सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version