Ranchi News : परिषद का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं को जागरूक करना : त्यागी

अधिवक्ता परिषद, झारखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन रांची स्थित श्री हनुमान बख्श पोद्दार भवन, रानी सती मंदिर परिसर में हुआ.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:13 AM
an image

रांची. अधिवक्ता परिषद, झारखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन रांची स्थित श्री हनुमान बख्श पोद्दार भवन, रानी सती मंदिर परिसर में हुआ. कार्यक्रम में राज्य भर से आये लगभग 183 सदस्यों ने भाग लिया. राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय परिषद, प्रांतीय पदाधिकारी, आयाम टोली और जिलों के प्रभारी शामिल थे. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री और झारखंड-बिहार प्रभारी चरण सिंह त्यागी ने कहा कि परिषद सामाजिक न्याय का प्रहरी है. इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं को जागरूक करना है. अधिवक्ताओं को जागरूक होकर समाज में बदलाव लाने की आवश्यकता है. चार सत्रों में परिषद की आगामी रणनीति, अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक भूमिका पर चर्चा हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया. मंच संचालन अवनीश रंजन मिश्रा और मीरा कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version