Ranchi News : सेवा नियमितिकरण को लेकर बीएयू कर्मियों का अनशन शुरू

बीएयू अंतर्गत केवीके गढ़वा, पलामू, चतरा, दारिसाई और बालूमाथ के 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर गुरुवार से विवि मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गये.

By PRADEEP JAISWAL | March 20, 2025 6:06 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) अंतर्गत केवीके गढ़वा, पलामू, चतरा, दारिसाई और बालूमाथ के 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मी अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर गुरुवार से विवि मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे सुनील कुमार, सियाराम पांडेय, केके मिश्रा, बसंत ठाकुर, नेपाली ठाकुर, जयराम सिंह, राकेश रंजन, कृष्णा कुमार आदि ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी विवि प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है. कुलपति ने भी आश्वासन दिया कि विवि की तरफ से आइसीएआर (नयी दिल्ली) तथा अटारी (पटना) को सेवा समायोजन के लिए पत्र लिखा जायेगा, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्य करने के बावजूद अनुसेवक को 7000 रुपये, ड्राइवर व आशुलिपिक को 9000 रुपये और लेखापाल को 11000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम राशि का भुगतान किया जा रहा है. सभी संविदाकर्मी तेज बारिश में भी टेंट के नीचे अनशन पर बैठे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version