खलारी. खलारी प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवों एवं जनसेवकों ने भाग लिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें अब तक कुल 50 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं. बीडीओ ने निर्देश दिया कि शेष 50 प्रतिशत आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु सभी संबंधित कर्मी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करें. साथ ही 2024-25 के लिए स्वीकृत अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पिंलैंथ लेवल जियो टैगिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया. अभी तक यह कार्य 70 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है. बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लाभुकों को सरकारी अनुदान की राशि मिलने के बावजूद जिन्होंने आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है या जानबूझकर निर्माण रोककर रखे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे लाभुकों से राशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. बैठक में हरकुलस प्रसाद साहू, महावीर महतो, स्वाति कुमारी, रिषु कुमारी, कन्हैया भगत, महेश राम, किशोर कुजूर शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें