रांची. राजधानी में जगह-जगह जमीन से काफी नीचे लगे बिजली ट्रांसफार्मर, सड़कों के बीच डिवाइडर पर लगे लोहे के पोल और लैंप पोस्ट के नीचे खुले बाक्स बारिश के दिनों में हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. सोमवार को जब शहर का जायजा लिया गया तो हरमू रोड, कचहरी रोड सहित कई स्थानों पर डिवाइडर पर काफी नीचे से बाक्स से बिजली की नंगी तारें बाहर की ओर निकली हुई थीं. इनमें टेप या अन्य कोई सुरक्षा उपाय नहीं किये गये थे. ऐसे में बारिश के दौरान अगर रिटर्निंग करंट पोल में आता है तो कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इसके अलावा, यदि कभी शॉर्ट सर्किट हो जाये तो इनमें आग लगने का खतरा बना रहता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा नहीं है कि बिजली कंपनी और नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों को इसकी जानकारी नहीं है. सूचना के बाद भी इन्हें ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें