सावित्री पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला*दर्जन भर व्रती महिलाएं घायल

रातू चट्टी स्थित रथ मेला टांड़ में वट सावित्री व्रत कर रही महिलाओं में उस समय भगदड़ मच गयी, जब देवी मंडप से सटे पीपल वृक्ष के मधुमक्खियों ने व्रतियों पर हमला कर दिया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 26, 2025 10:01 PM
an image

रातू.

रातू चट्टी स्थित रथ मेला टांड़ में वट सावित्री व्रत कर रही महिलाओं में उस समय भगदड़ मच गयी, जब देवी मंडप से सटे पीपल वृक्ष के मधुमक्खियों ने व्रतियों पर हमला कर दिया. सोमवार को दोपहर 1.30 बजे मधुमक्खियों ने हमला किया. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. व्रती महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं. मधुमक्खियों के डंक से लगभग एक दर्जन व्रती घायल हो गयीं. दो सुहागिनें पूजा स्थल में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. देखते-ही-देखते पूरा पूजा स्थल खाली हो गया. इनमें से कई घायल व्रती अपने सुविधानुसार निजी अस्पताल पहुंची, जहां उनका चिकित्सकों ने इलाज किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूजा के दौरान अगरबत्ती के धुएं व बच्चों के द्वारा पत्थर मारने से मधुमक्खी भड़क गये. घायलों में इतवार बाजारटांड़ निवासी नंदनी देवी, पूजा कुमारी, बेबी देवी आदि शामिल हैं. जबकि कुछ व्रतियों का नाम पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version