प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर गूंजे कैरोल गीत

खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह लोग चर्च गये, जहां फादरआर्थर, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर जुलियानुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:18 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह लोग चर्च गये, जहां फादर आर्थर, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर जुलियानुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा करायी. फादर ऑस्कर टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के लिए हुआ. क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे पूरी दुनिया और हर संप्रदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. यीशु चंगाई लेकर आये हैं, जो विश्वास करेंगे वह अनंत जीवन पायेंगे. कैरोल सिंगिग गीत गाया गया और लोगों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया. फादर सहित मसीही समुदाय के लोगों ने देर शाम तक एक-दूसरे के घरों में जाकर क्रिसमस की बधाई दी. घर में बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया. चर्च परिसर में आकर्षक चरनी और सजावट को देख बच्चे से लेकर बड़े तक काफी उत्साहित थे. मौके पर सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, रोबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, प्रदीप कुजूर, इनोसेंट कुजूर, पारसनाथ उरांव, सी कुजूर, जुवेल खलखो, मरियानुस किंडो, सुनीता तिग्गा, एरिक कुजूर, सरोज कुजूर, इरिमा कुजूर, रूपा टोप्पो, अनिता तिग्गा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version