Political News : 18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात बरदाश्त नहीं : भाजपा

प्रदेश भाजपा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है. सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है.

By PRADEEP JAISWAL | March 17, 2025 6:45 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है. सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है. भाजपा इसे बरदाश्त नहीं करेगी. भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि यह केवल एक झूठा वादा था कि सभी महिलाओं को मंइयां सम्मान की राशि मिलेगी. सत्ता में आने के लिए किया गया था, इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है. राफिया नाज ने कहा कि महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के हक को कुचला है. उन्होंने कहा कि मंइयां सम्मान के तहत सरकार द्वार कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया. इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय सरकार केवल लोगों को ठगने में व्यस्त है. यह सरकार महिलाओं को ना तो न्याय दिला पा रही है, ना शिक्षा और ना ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है, इसलिए अब तक न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही धरातल पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक भी योजना उतारी गयी है. दो हजार रुपये चूल्हा खर्च, ढाई हजार रुपया विधवा-वृद्धा पेंशन हो या बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा कुछ भी धरातल पर नहीं उतरी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं को जल्द मंइयां सम्मान की राशि नहीं मिली, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. भाजपा इसे लेकर घर-घर जायेगी. प्रवक्ता राफिया ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि मंईयां सम्मान योजना के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है. फिर भी 18 लाख महिलाओं को राशि नहीं मिली.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version