Ranchi News : बीटोत्सव का हेरिटेज नाइट 20 को, भजन सम्राट अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति
Ranchi News : बीआइटी मेसरा के एनुअल कल्चरल फेस्ट बीटोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 50 इवेंट्स होंगे.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 18, 2025 9:03 PM
रांची. बीआइटी मेसरा के एनुअल कल्चरल फेस्ट बीटोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 50 इवेंट्स होंगे. इसमें सात फ्लैगशिप इवेंट्स होंगे, जिसमें देशभर के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. बीटोत्सव में देशभर के लगभग 50 संस्थानों के प्रतिभागी भाग लेंगे. इसका उद्रघाटन समारोह और गजल नाइट 19 मार्च को होगा. जिसमें हिमाचल प्रदेश के गजल गायक नीरज गांधी अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं 20 मार्च को हेरिटेज नाइट होगा. जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा भाग लेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे.
21 को कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
वहीं 21 मार्च को दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर चलेगा. वहीं रात में बैंड नाइट होगा. 22 मार्च को भी प्रतियोगिताएं होंगी और रात में बैंड नाइट होगा. बैंड नाइट में स्लीपिंग पिल्स व बिहाइव बैंड अलग-अलग दिन अपनी प्रस्तुति देंगे. 23 मार्च को भारतीय संगीत जोड़ी मीत ब्रोज अपनी प्रस्तुति देंगे. इस साल बीटोत्सव का थीम हस्ताक्षर: सेलिब्रेटिंग दी लीजेंड्स रखा गया है. वहीं बीटोत्सव का सामाजिक थीम महानायकों की धरती: झारखंड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।