Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग

Bharat Ratna: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देश के आदिवासियों की आवाज दिशोम गुरु को भारत रत्न दिया जाए. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत शिबू सोरेन का चार अगस्त की सुबह 81 साल की उम्र में निधन हो गया.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 2:55 PM
an image

Bharat Ratna: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. शिबू सोरेन सिर्फ राजनेता नहीं, बल्कि एक आंदोलनकारी, जननायक और करोड़ों आदिवासियों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को समर्पित रहा. उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके हक-हकूक की रक्षा की और झारखंड गठन में अहम भूमिका निभायी.

झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं गुरुजी-डॉ इरफान अंसारी


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं. वर्षों संघर्ष कर झारखंड अलग राज्य की मांग को मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. जल, जंगल और जमीन की रक्षा को अपना मिशन बनाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी.

ये भी पढ़ें: Dishom Guru Meaning: दिशोम गुरु का क्या होता है मतलब? भावुक संदेश में सीएम हेमंत ने बताया अर्थ

भारत रत्न देना सच्ची श्रद्धांजलि-मंत्री डॉ इरफान अंसारी


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन और संघर्ष आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा है. इन्होंने देश के एक बड़े हिस्से को उसकी पहचान और अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. गुरुजी को भारत रत्न देना न सिर्फ झारखंड बल्कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: स्मृति शेष : अपूरणीय क्षति है दिशोम गुरु का जाना, पढ़ें अनुज कुमार सिन्हा का लेख

81 साल की उम्र में शिबू सोरेन का निधन


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे. आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया. चार अगस्त की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 81 साल के थे. कई बीमारियों से वे पीड़ित थे.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर रो रहा नेमरा, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार आज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version