बेड़ो. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित उन्नति की पहिया योजना के तहत शिक्षा विभाग की ओर से निःशुल्क साइकिल वितरित की गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आठवीं कक्षा में अध्ययनरत सामान्य कोटी के कुल 41 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमुख विनीता कच्छप, सीओ प्रताप मिंज, प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव व अन्य द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद प्रमुख विनीता कच्छप ने कहा कि साइकिल मिलने से दूरदराज के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. वहीं ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में भी कमी होगी. मौके पर प्रो करमा उरांव ने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के देव कुमार, देवनिश तिग्गा, शांति मुनी तिर्की, सिमा चौरसिया, सुग्रीव, कृष्णा गोप, एसारूल चौधरी व राजेश सिंह, सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिवावक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें