रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर सहित कई गाड़ियां जब्त

Ranchi News: रांची के राहे स्थित ईचाहातु बालू घाट में पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर बड़ा शिकंजा कसा है. रांची पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू ले जाने वाली कई गाड़ियां जब्त कर ली. विधायक अमित महतो की पहल पर कार्रवाई की गयी है.

By Rupali Das | July 19, 2025 8:27 AM
an image

Ranchi News | सोनाहातू/राहे: राजधानी रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. यह कार्रवाई जिले के राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातु बालू घाट में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर हुई. इस दौरान राहे पुलिस और बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने संयुक्त कार्रवाई की.

विधायक ने डीएमओ को दी सूचना

जानकारी के अनुसार, विधायक अमित महतो को सूचना मिली थी कि राहे थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर विधायक राहे से पतरातू की ओर जा रहे थे, उसी समय माफियाओं द्वारा हाईवा और टर्बो से अवैध बालू ले जा रहे थे. तत्काल विधायक ने सूचना डीएमओ रांची को दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

बताया जा रहा है कि यह खबर डीएमओ ने राहे पुलिस को दी. राहे पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 5 ट्रैक्टर, एक हाईवा, एक जेसीबी, एक टर्बो और XUV 300 कार को जब्त किया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जब्त गाड़ियों में से XUV 300 कार को छोड़कर अन्य सभी बालू ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.

बालूघाट में डटे रहे विधायक

इधर, कार्रवाई के दौरान सिल्ली विधायक अमित महतो रात 11 बजे से सुबह 10 बजे तक बालूघाट में डटे रहे. उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि इस तरह के अवैध काम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें हेमंत सोरेन का झारखंड को एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा, यह बैंक देगा 1 हजार करोड़, क्या होगा खास?

यह भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, भारी बारिश फिर ढाएगी कहर

यह भी पढ़ें झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर लगेगी लगाम, सरकार कर रही अहम बिल लाने की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version