झारखंड भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में निभायेंगे भूमिका

Jharkhand Politics: पार्टी की ओर से मार्च में ही संगठनात्मक प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झारखंड में कुल 29 हजार संगठनात्मक बूथ हैं, जिनमें से 20 हजार से ज्यादा बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं, राज्य के 18 जिलों में मंडल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

By Mithilesh Jha | May 23, 2025 6:06 AM
feature

Jharkhand Politics| रांची, सतीश कुमार : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अब झारखंड भाजपा का भी प्रतिनिधित्व होगा. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा की ओर से बूथों व मंडलों में 50 प्रतिशत से संगठनात्मक प्रक्रिया पूरी करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. झारखंड के साथ महाराष्ट्र को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने की स्वीकृति मिल गयी है. अब इन दोनों राज्यों के प्रदेश प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

15 दिसंबर को शुरू हुआ था भाजपा का सदस्यता अभियान

ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. हालांकि, अभी तक इसकी तिथि तय नहीं हुई है. झारखंड में विधानसभा चुनाव होने की वजह से भाजपा ने 15 दिसंबर 2024 से सदस्यता अभियान शुरू किया था. इसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी. झारखंड में संगठनात्मक प्रक्रिया लगभग दो माह विलंब से चल रही है.

मार्च में ही संगठनात्मक प्रक्रिया पूरा करने का था लक्ष्य

पार्टी की ओर से मार्च में ही संगठनात्मक प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झारखंड में कुल 29 हजार संगठनात्मक बूथ हैं, जिनमें से 20 हजार से ज्यादा बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं, राज्य के 18 जिलों में मंडल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब संताल परगना के छह जिलों में मंडल के गठन की प्रक्रिया चल रही है. अगले सप्ताह तक यहां भी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद सभी 516 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा एक साथ की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

27 संगठनात्मक जिलों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी

मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा के बाद भाजपा के 27 संगठनात्मक जिलों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इनमें से 14 जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके आधार पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे और चुनाव की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. पार्टी की ओर से आपसी सहमति बना कर चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 3 स्टेशनों का उद्घाटन, मिलेंगी इतनी सुविधाएं

झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version