रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क के पास हुई बाइक दुर्घटना में कुनाल कुमार चौरसिया (33 वर्ष) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से धनबाद जिला के आजाद चौक के पास स्थित केंदुआडीह बाजार कपड़ापट्टी कुसुंडा का रहने वाला था. वर्तमान में वह कांके रोड अपर शिवपुरी में अपनी बहन अंकिता चौरसिया के साथ रहता था तथा धुर्वा स्थित किसी निजी कंपनी में काम करता था. इसे लेकर अंकिता ने रविवार को लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंकिता ने बताया कि कुनाल दो अगस्त की शाम करीब चार बजे घर से निकला था. रात 12 बजे जब उसे फोन किया, तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त की बर्थडे में है. आधे घंटे में घर आ जायेगा. नहीं आने पर अंकिता ने फिर से फोन किया, लेकिन उसका फोन लगातार बंद आ रहा था. रविवार सुबह करीब 5.30 बजे फोन करने पर उसे दुर्घटना के संबंध में जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार कुनाल तेज गति में बाइक चला रहा था, इसी दौरान वह पोल से टकरा गया. गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें