Birsa Munda 125th Death Anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के कोकर स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने समाधि स्थल पर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
बिरसा मुंडा को किया याद
इस अवसर पर उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी बिरसा मुंडा समाधि स्थल में धरती आबा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी भगवान बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी जननायक बिरसा मुंडा की स्मृति में श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें!
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 9, 2025
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय बिरसा!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/2oYGuX8SdD
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड सदैव ऐसे वीरों को नमन करेगा: सीएम हेमंत सोरेन
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके समाधि स्थल पर एकत्र हुए हैं. आज उनकी 125वीं पुण्यतिथि है, जो झारखंड के जनमानस के लिए बहुत मायने रखता है. दुख केवल इस बात का है कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, इस बात का गर्व है कि उन्होंने झारखंड के जल, जंगल और जमीन के लिए बलिदान दिया है. झारखंड सदैव ऐसे वीरों को नमन करेगा.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था
महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन
झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह