भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि से पहले लोस स्पीकर ओम बिरला ने कहा- अविरल प्रेरणा के स्रोत हैं बिरसा मुंडा
Birsa Munda: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला झारखंड पहुंचे. यहां की पावन धरती पर पहुंचते ही ओम बिरला सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद ओम बिरला सीधे जेलमोड़ स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचे.
By Dipali Kumari | May 25, 2025 4:38 PM
Birsa Munda: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (9 जून) से कुछ दिन पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला झारखंड पहुंचे. यहां की पावन धरती पर पहुंचते ही ओम बिरला सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद ओम बिरला सीधे जेलमोड़ स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन को गहराई से जाना.
भगवान बिरसा का जीवन अविरल प्रेरणा का स्रोत – ओम बिरला
लोस स्पीकर ओम बिरला ने झारखंड में अपनी पहली यात्रा को काफी अद्भुत बताया. उन्होंने बिरसा मुंडा संग्रहालय की खूब सराहना करते हुए कहा यह राष्ट्र के लिए भगवान बिरसा के बलिदान को दर्शाता है. इसके अलवा उन्होंने भगवान बिरसा के जीवन को अविरल प्रेरणा का स्रोत और भगवान बिरसा को उलगुलान का प्रणेता बताया. संग्रहालय में उन्होंने भगवान बिरसा से जुड़े इतिहास को करीब से जाना.
ओम बिरला आज रांची और जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे रांची में विभिन्न समूहों द्वारा आयोजित नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही जमशेदपुर में ओम बिरला सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. विभिन्न समारोहों में शामिल होने के बाद ओम बिरला आज रात राजभवन में ही रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।