बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, 10 जगहों पर बीजेपी करेगी स्वागत, ऐसी है तैयारी

पीएम मोदी दो दिन के सरकारी दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वह रांची, खूंटी और उलिहातु जाएंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

By Mithilesh Jha | November 13, 2023 9:25 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने आ रहे पीएम मोदी की राजधानी रांची में जोरदार स्वागत की तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तय किया है कि 10 जगह प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. उनके स्वागत के प्वाइंट्स भी तय हो गए हैं. किस जगह बीजेपी के कौन से नेता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे, यह भी तय कर लिया गया है. बीजेपी ने बताया है कि सभी 10 जगहों पर झारखंड की सांस्कृतिक पहचान से देश के प्रधान सेवक को रू-ब-रू करवाया जाएगा. नृत्य-संगीत के साथ उनका जोहार किया जाएगा. स्वागत के लिए जो 10 प्वाइंट तय किए गए हैं, उनमें एयरपोर्ट, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय हरमू, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, रातू रोड चौराहा, एलपीएन शाहदेव चौक और मछलीघर शामिल हैं.

दो दिन की झारखंड यात्रा पर आ रहे हैं पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के सरकारी दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वह रांची, खूंटी और उलिहातु जाएंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में बीजेपी की सोमवार (13 नवंबर) को रांची में हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें तय किया गया कि कहां-कहां पर पीएम का स्वागत होगा और कौन-कौन लोग स्वागत करेंगे.

Also Read: VIDEO: पीएम मोदी से क्या चाहते हैं भगवान बिरसा मुंडा के वंशज, देखें सुखराम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

इन 10 जगहों पर होगा स्वागत

  1. बिरसा चौक पर पीएम के स्वागत के लिए विधायक नवीन जायसवाल को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ हटिया, धुर्वा एवं जगन्नाथपुर मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

  2. अरगोड़ा चौक पर सांसद संजय सेठ को पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ पंडरा और अरगोड़ा मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

  3. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के साथ महिला मोर्चा की नेता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी.

  4. हरमू चौक पर झारखंड बीजेपी के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के साथ हरमू मंडल और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे.

  5. सहजानंद चौक पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव एवं संदीप वर्मा के साथ चुटिया मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.

  6. किशोरगंज चौक पर विधायक सीपी सिंह के साथ किशोरगंज और पहाड़ी मंदिर के कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे.

  7. रातु रोड चौराहे पर सुखदेव नगर मंडल के कार्यकर्ता प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

  8. एलपीएन शाहदेव चौक पर विधायक समरी लाल के साथ गोंदा और कांके मंडल के कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे.

  9. मछलीघर के पास रणधीर वर्मा तिराहा पर निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ अपर बाजार, लालपुर, कोकर, लोअर बाजार और बरियातू मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version