पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इसको देखते हुए सुबह 9.30 बजे प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिला, मंडल एवं बूथों पर पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे.
दीवार पर बनेगा कमल निशान
पीएम मोदी के संबोधन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष दीवार पर कमल चिह्न बनाएंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है.. कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत,गुमला में उद्योग की स्थापना कर पलायन रोकने में मदद की मांग
दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर साधा निशाना
दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने की मंत्रियों को सार्वजनिक अपमानित किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके कैबिनेट के कितने मंत्री विफल हैं स्पष्ट करने को कहा है. बता दें प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने राज्य में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए बदलने की बात कही थी.