Jharkhand News: झारखंड विधासनभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. सोमवार (17 जून) को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ भाजपा के फायरब्रांड नेता और असम के सीएम हिमंतत विश्व सरमा को सह-प्रभारी बनाया गया है.
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति से संबंधित एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने आगमी विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है.
BJP leaders Shivraj Singh Chouhan and Himanta Biswa Sarma are the party's election incharges for Jharkhand
— ANI (@ANI) June 17, 2024
G Kishan Reddy appointed BJP election incharge for Jammu & Kashmir.
2024 में झारखंड समेत 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
भाजपा ने झारखंड के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए भी चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है. भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि अश्विनी वैष्णव को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है. दोनों केंद्रीय मंत्री हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया गया है और पूर्व मंत्री सह सांसद बिप्लव कुमार देब को सह-प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जम्मू एवं कश्मीर का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव संभव
झारखंड विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को झारखंड में बड़ा नुकसान हुआ था. इसलिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पहले से तेज कर दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली, जबकि वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में उसने 11-11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आदिवासी बहुल किसी भी सीट पर भाजपा को इस बार जीत नहीं मिली.
81 सीटवाली झारखंड विधानसभा में 28 सीटें एसटी के लिए आरक्षित
ज्ञात हो कि झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. इसमें 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. 44 सीटें ही सामान्य सीटें हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उसने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा था और महज 25 सीटें ही जीत पाई. 14 लोकसभा सीट में से 5 एसटी के लिए आरक्षित हैं. इनमें से किसी भी सीट पर इस बार भाजपा को जीत नहीं मिली थी.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मंत्री ने बताया प्लान
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, सीईओ के रवि कुमार ने पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह