Polirical News : रोजगार के मुद्दों से देश का ध्यान भटका रही भाजपा : नीरज कुमार

इंकलाबी नौजवान सभा सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ नौ जून से लेकर नौ जुलाई तक राज्य भर में छात्र-नौजवानों के हितों को लेकर अभियान चलायेगी.

By PRADEEP JAISWAL | May 26, 2025 7:36 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून से लेकर नौ जुलाई की आम हड़ताल तक राज्य भर में छात्र-नौजवानों के हितों को लेकर अभियान चलायेगी. इस बात की घोषणा महेंद्र सिंह भवन में आरवाइए की झारखंड राज्य परिषद की बैठक के बाद की गयी. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि आज देश भर में नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं. केंद्र सरकार रोजगार देने के बजाये युद्ध उन्माद और उग्र राष्ट्रवाद को बढ़ावा देकर नफरत की भावना भड़का रही है, ताकि रोजगार और अन्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया जा सके. मिलिट्री ऑपरेशन के वक्त भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि आतंकी देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर गृहयुद्ध कराना चाह रहे हैं. ठीक उसी वक्त भाजपा भी वही कर रही थी. यहां तक कि मारे गये टूरिस्ट्स की पत्नियों का अपमान किया गया और शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदतरीन तरीके से ट्रोल किया, जब उन्होंने नफरत की जगह एकता की बात की थी. आरवाइए ने झारखंड में राज्य सरकार के छह महीने पूरे होने पर जनता के असली मुद्दों पर काम करने की मांग की. झारखंड में रोजगार के वादे को निभाने व निजी क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की. मौके पर राज्य परिषद सदस्य (कौंसिल मेंबर) सुनील किस्कू, राज्य सचिव अविनाश रंजन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य दिव्या भगत, प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version