Political News : भाजपा लोकतंत्र व संविधान की हत्या कर रही है : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि भाजपा की ओर से लोकतंत्र व संविधान की हत्या की जा रही है. जिस मामले में सोनिया व राहुल गांधी को क्लीन चिट मिल चुका है, उसे फिर से उठाया जा रहा है.

By PRADEEP JAISWAL | April 16, 2025 6:51 PM
feature

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि इस देश में भाजपा की ओर से बार-बार लोकतंत्र व संविधान की हत्या की जा रही है. जिस मामले में हमारे नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को क्लीन चिट मिल चुका है, उस मामले को फिर से उठाया जा रहा है. श्री राजू बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्यालय के घेराव के दौरान संबोधित कर रहे थे. प्रदेश कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के विरोध में घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया. कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता दिन के 10 बजे से दो बजे तक इडी में जमे रहे और इडी के खिलाफ नारेबाजी की.

सभा में उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ राजनीति से प्रेरित है. कहा कि जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों से माफी मांगने वाली भाजपा की दमनकारी नीति से भी नहीं डरेंगे. धरनास्थल पर बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, डॉ इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, सुरेश बैठा, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, अंबा प्रसाद, राजेश ठाकुर, डॉ प्रदीप बलमुचु, केएन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, डॉ कुमार राजा, राकेश किरण महतो, अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, विनय सिन्हा दीपू, अमुल्य नीरज खलखो, सोनाल शांति, सुरेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, गजेंद्र सिंह, शशिभूषण राय, जगदीश साहु, अभिलाष साहु, सुनील सिंह, राजन वर्मा, ईश्वर आनंद, एम तौसिफ खलखो, बेलस तिर्की, निरंजन पासवान, केके गिरी, अरुण साहु, इंदिरा तुरी, धर्मराज राम, जगरनाथ साहु, राजू राम, शहबाज अहमद, फिरोज रिजवी, योगेंद्र सिंह बेनी, अर्चना मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

विपक्ष को कुचलने का हो रहा प्रयास : कमलेश

भाजपा देश को गुमराह कर रही है : डॉ सिरिवेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version