भाजपा मंडल ने किया धरना-प्रदर्शन

भाजपा का प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा इटकी मंडल ने प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया.

By ABHILASH SONU | June 24, 2025 10:00 PM
an image

इटकी.

भाजपा का प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा इटकी मंडल ने प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी के रामनारायण भगत ने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार, बदहाल कानून व्यवस्था, बिजली-पानी की लचर स्थिति, अवैध बालू, पत्थर और कोयला के कारोबार तथा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कड़ी आलोचना की. कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह निकम्मी साबित हो रही है. प्रखंड अंचल में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है. भू-माफियाओं का दबदबा है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. बालू की कीमत आसमान छू रही है. आम जनता परेशान है. दर्जनों कार्यकर्ता साहेब मोड़ से पदयात्रा कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ प्रवीण कुमार को मांग पत्र सौंपा. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश्वर महतो, कार्यक्रम प्रभारी रणधीर चौधरी, राजकुमार तिर्की, कृष्णा राम तिवारी, मोहित गोप, पवन गोप, संजय महतो, नवीन केशरी, शशि तिर्की सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version