Political News : घोड़थंबा घटना को लेकर सदन में हंगामा, वेल में घुसे भाजपा विधायक

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को गिरिडीह के घोड़थंबा में होली के दिन हुई घटना को लेकर हंगामा हुआ. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ गये.

By PRADEEP JAISWAL | March 18, 2025 5:59 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को गिरिडीह के घोड़थंबा में होली के दिन हुई घटना को लेकर हंगामा हुआ. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ गये. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. साथ ही सरकार व प्रशासन पर इस मामले को द्विपक्षीय बना कर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा कराने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दिन के 11.21 बजे सदन की कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह के घोड़थंबा में हुई घटना सुनियोजित तरीके से घटित हुई है. कहा कि होली के दौरान रंग-अबीर खेलने पर पहले पुलिस प्रशासन ने हिंदुओं को रोका. इसके बाद इन पर पत्थरों, पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक रही. इसके बाद पुलिस ने दोनों समुदाय के 11-11 लोगों को गिरफ्तारी किया. पुलिस प्रशासन इस मामले को जबरदस्ती द्विपक्षीय बना रहा है. रात में घरों में घुस कर गिरफ्तारी की जा रही है. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. आने वाले दिनों में सरहुल, ईद व रामनवमी जैसे त्योहार हैं. ऐसे में विधानसभा में कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा की जाये. प्रदीप यादव ने कहा कि एकरा मस्जिद के मुसलमानों और महावीर मंडल के हिन्दुओं की तारीफ होनी चाहिए. इन लोगों ने एक साथ होली खेल कर एकता का संदेश दिया है. हंगामा कर रहे भाजपा के विधायकों पर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू और मुसलमान की राजनीति कर माहौल खराब करते हैं. मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने घटना का एकपक्षीय चित्रण किया है. प्रशासन ने संयम का परिचय देते हुए माहौल बिगड़ने से रोका. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा की मांग को ठुकराते हुए संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि चलते सत्र में गृह विभाग की अनुदान मांग आयेगी. इसमें चर्चा संभव है. इस प्रकार की घटना को लेकर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version