Political news : भाजपा के सांसद-विधायक सिर्फ मन की बात सुनने तक सीमित, झारखंड की आवाज उठाने में विफल : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है.

By RAJIV KUMAR | July 27, 2025 6:06 PM
an image

रांची.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि झारखंड की आवाज उठाने में विफल भाजपा के सांसद व विधायक सिर्फ मन की बात सुनने तक सीमित हैं. भाजपा नेता बड़े उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनते हैं, लेकिन झारखंड की जमीनी सच्चाई, बेरोजगारी, महंगाई, आदिवासी अधिकारों, कोयला क्षेत्र की समस्याएं, किसानों की दुर्दशा और केंद्रीय योजनाओं में भेदभाव जैसे मुद्दों पर किसी भाजपा सांसद या विधायक को एक शब्द तक बोलने की हिम्मत नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर वे झारखंड के मुद्दों पर चुप हैं, तो किसके प्रतिनिधि हैं जनता या सत्ता के.

राज्य की जनता अब सजग हो चुकी है

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब सजग हो चुकी है. वह सिर्फ मन की बात नहीं, जनता की बात भी सुनवाना चाहती है. अब समय आ गया है कि हमारे जनप्रतिनिधि नाटक नहीं, संविधान और जमीर के मुताबिक काम करें. आज देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आर्थिक असमानता दिन-प्रतिदिन गहराती जा रही है. वहीं, पहलगाम घटना में अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version