ranchi news : भाजपा बताये शासनकाल में कितने रोजगार दिये : झामुमो

भाजपा के आरोपोंं को झामुमो ने खारिज किया है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 1:11 AM
an image

रांची. भाजपा के आरोपोंं को झामुमो ने खारिज किया है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है. न ही जनसमर्थन, इसलिए वह बौखलाहट में झूठ, फरेब और अफवाहोंं की राजनीति कर रही है. भाजपा का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चेहरा झारखंड की जनता के सामने दिख रहा है. सत्ता से बेदखल होने के बाद से भाजपा नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अब वे हर दिन मनगढ़ंत कहानियांं गढ़कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. श्री पांडेय ने कहा है कि जब राज्य में उनकी सरकार थी तब झारखंड के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट के हाथोंं बेचा गया. भाजपा ने गरीब, किसान और आदिवासी के हितोंं पर डाका डाला. हेमंत सरकार ने उन घावोंं पर मरहम लगाने का काम किया है, जिसे भाजपा ने दिये थे. श्री पांडेय ने कहा कि अब जब झामुमो की सरकार गरीबों और वंचितोंं के साथ खड़ी है, तो भाजपा की नींद हराम हो गयी है. सच्चाई ये है कि भाजपा एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रही है. झारखंड की जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है. झूठ बोलकर सत्ता में वापसी का सपना देखना छोड़ दे. यह राज्य झामुमो की धरती है, जहां भाजपा की झूठ और नफरत की राजनीति की कोई जगह नहीं. श्री पांडेय ने चुनौती देते हुए कहा कि आंकड़ोंं के साथ विकास कार्यों पर खुली बहस करें. हिम्मत है तो भाजपा यह बताये कि उनके शासनकाल में कितने रोजगार दिये गये, कितनी सड़कें बनी, कितने अस्पताल खोले गये.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version