Political news : भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को गुमराह करना रह गया है : झामुमो

झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भाजपा के बयान पर पलटवार किया है.

By RAJIV KUMAR | July 18, 2025 10:10 PM
an image

रांची.

झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भाजपा के बयान पर पलटवार किया है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण पर सवाल उठाने से पहले अपने कार्यकाल की विफलताओं और भ्रष्ट निकायों का हिसाब दे. भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को गुमराह करना रह गया है. हेमंत सरकार के कुशल नेतृत्व में झारखंड ने हाल ही में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की है. श्री पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर और बुंडू को राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि झारखंड सही दिशा में है. भाजपा के शासनकाल में नगर निकायों को अफसरशाही के हवाले कर दिया गया. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव करायेगी.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर झंडा बुलंद किया

उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के बीच झारखंड के लिए यह गर्व का क्षण है. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर झंडा बुलंद किया है. जमशेदपुर को 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बुंडू को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में सम्मान मिला. झामुमो नेता ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में झारखंड की स्थिति चिंताजनक थी. लेकिन, 2017 से लगातार सुधार कर हेमंत सरकार ने झारखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version