ब्यूरो प्रमुख, (रांची). भाजपा युवा मोर्चा शुक्रवार को राजधानी में युवा आक्रोश रैली निकालेगी. राज्य भर के युवाओं का राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जुटान होगा. युवा और भाजपा नेता मोरहाबादी से सीएम आवास तक मार्च करेंगे. दूसरी तरफ इसके जवाब में झामुमो भी 23 अगस्त को रांची समेत सभी 24 जिलों में झारखंडी अधिकार मार्च का आयोजन करेगा. रांची में यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम होकर अलबर्ट एक्का चौक फिर उपायुक्त कार्यालय तक जायेगा. रैली और मार्च की वजह से राजधानी शुक्रवार को अस्त-व्यस्त रह सकती है. रातू रोड से कांके, मोरहाबादी, बोड़या, चिरौंदी के इलाके की ओर जानेवालों को परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही अलबर्ट एक्का चौक से डीसी ऑफिस तक भी जाम लग सकता है. इससे लगभग पूरा शहर अस्त-व्यस्त होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें