बोकारो MLA श्वेता सिंह मामले में झारखंड के राज्यपाल से मिला BJP शिष्टमंडल, की ये मांग
Bokaro MLA Shweta Singh Case: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर लगे गंभीर आरोंपों की जांच कराकर कार्रवाई के लिए पहल करने का आग्रह बीजेपी शिष्टमंडल ने किया है. राजभवन में उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद शामिल थे.
By Guru Swarup Mishra | May 17, 2025 7:36 PM
Bokaro MLA Shweta Singh Case: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज शनिवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण एवं झारखंड प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने राजभवन में भेंट की. उन्होंने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पहल करने का आग्रह किया.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा है कि बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर गैर कानूनी कार्य करने, विधानसभा के लिए नामांकन के समय सूचना छिपाने, BSL (HSCL POOL) द्वारा श्वेता सिंह को आवंटित क्वार्टर का No Dues Certificate जमा नहीं कर गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आईडी कार्ड रखने एवं दो पैन कार्ड रखने का आरोप है.
बीजेपी शिष्टमंडल ने राज्यपाल से इस प्रकरण की शीघ्र निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियमों, दिशानिर्देशों एवं संबंधित विधिक प्रावधानों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहल करने का आग्रह किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।