कोरोना का प्रीकॉशन डोज लेने में झारखंड के लोग नहीं ले रहे रुचि, सिर्फ 12,495 लोगों ने लिया टीका

झारखंड के लोग पैसा खर्च करके कोरोना का बूस्टर डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब तक 2.07 करोड़ में से में केवल 12,495 लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 2:08 PM
an image

रांची: झारखंड के लोग पैसा खर्च कर कोरोना टीका लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण राज्य में प्रीकॉशन डाेज का आंकड़ा बढ़ नहीं रहा है. राज्य में 18 से 59 साल के 2,07,09,379 लोगों को पैसा खर्च कर प्रीकॉशन डोज लेना है, लेकिन अब तक सिर्फ 12,495 लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लिया है. ज्ञात हो कि राज्य के 12 जिलों में प्रीकॉशन डोज का टीका लगना शुरू हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम में 6897, रांची में 2894, धनबाद में 2175, रामगढ़ में 418, साहेबगंज में 79, सरायकेला-खरसावां में 19, चतरा में चार, देवघर में तीन, पलामू में एक, गुमला में एक, दुमका में एक और पश्चिमी सिंहभूम में तीन लोगों ने अभी तक पैसा देकर प्रीकॉशन डोज लिया है. वहीं, राज्य सरकार हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र वाले को मुफ्त में टीका दे रही है.

अब तक 3,36,704 लोगों मुफ्त में प्रीकॉशन डोज लग चुका है. इसमें 80,468 हेल्थ वर्कर, 1,04,858 फ्रंट लाइन वर्कर व 1,38,883 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. इधर, राज्य में 18 से 60 साल की 2,10,46,083 आबादी में से सभी को पहला डोज का टीका लग चुका है. वहीं, 1,52,63,774 को दूसरा डोज का टीका लगा है. यह लक्ष्य का 73 फीसदी है.

12-14 साल के 9.08 व 15-17 साल के 22.42 लाख को टीका

राज्य में 12 से 14 साल के 9,08,751 और 15 से 17 साल के 22,42,684 किशोरों को कोरोना का टीका लग चुका है. 12 से 14 साल के 7,21,726 बच्चों को पहला और 1,87,025 को दूसरा डोज का टीका लगा है. वहीं, 15 से 17 साल के 14,38,581 को पहला और 8,04,103 को टीका का दूसरा डोज लगा है.

Posted By: Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version