Ranchi News : एसडीओ आवास से बोतल समेत कई सामग्री जब्त

जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:23 AM
feature

हजारीबाग/रांची. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी की मौत के बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार को भी एसडीओ आवास पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल, कुछ खाली बोतल व अन्य सामान बरामद किया है. इस दौरान सदर एसडीओ के स्टोर रूम की भी गहन जांच की गयी, जिसे फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जायेगा. पुलिस ने सदर एसडीओ आवास और घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है. एसडीओ आवास में तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. स्वीपर और गार्ड से पूछताछ : जांच टीम ने एसडीओ आवास में तैनात पुलिसकर्मी, गार्ड और स्वीपर से भी पूछताछ की. टीम यह जानने का प्रयास कर रहा थी कि घटना के दिन आखिर क्या हुआ था. एसडीओ और उनकी पत्नी के पारिवारिक संबंध कैसे थे. जांच टीम ने सभी पुलिसकर्मी व कार्यरत स्वीपर के बयान को कलमबद्ध किया. आगजनी की घटना एसडीओ के बेडरूम के बैक यार्ड में हुई थी : सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि घटना एसडीओ के बैडरूम के बैक यार्ड में घटी थी. पुलिस ने वहां से भी कुछ सामान बरामद किया है. जांच प्रक्रिया अभी चल रही है. बोरसी से जलने की बात एसडीपीओ ने खारिज की : एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से बोरसी नाम की कोई चीज नहीं मिली है. आग बोरसी से लगी थी, यह बात गलत है. सदर एसडीओ की पत्नी की मौत के बाद 28 दिसंबर को रांची से आयी फोरेंसिक टीम ने सदर एसडीओ आवास की जांच पड़ताल की थी. फोरेंसिक टीम विभिन्न स्थानों से फिंगर प्रिंट व कई सामान जब्त कर ले गयी है. पत्नी की मौत से मर्माहत हूं : एसडीओ : हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस घटना को लेकर मर्माहत हूं. इस घटना की निष्पक्ष जांच का मैं भी पक्षधर हूं. मेरे ऊपर लगाये गये आरोपों की जांच होनी चाहिए. मेरी पत्नी अनिता कुमारी की मौत से संबंधित मामलों की जांच में मैं सहयोग कर रहा हूं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version