Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, झारखंड के 21 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
Budget 2025: झारखंड के 21 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ी हुई लिमिट का लाभ मिलेगा. क्योंकि इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है.
By Sameer Oraon | February 1, 2025 12:42 PM
रांची : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. सबसे बड़ा ऐलान उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट पर किया है. जी हां किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है. इससे झारखंड के 21 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा. पीएम किसान निधि के अनुसार झारखंड के 21 लाख 50 हजार किसान केसीसी से रजिस्ट्रड हैं.
किसानों के लिए किये गये दो बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के शुरूआत में किसानों के लिए दो बड़े ऐलान किये. पहली घोषणा प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना को लेकर किया गया है. इस योजना को राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी. इस योजना के लिए उन जिलों को चुना जाएगा, जहां कृषि उत्पादन कम है. इस योजना से देश के 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की लंबी समय से मांग हो रही थी. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. किसान एक ही जगह से कई तरह की कृषि जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं. इसका आवेदन प्रक्रिया भी बहुत सरल है. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट के साथ ही समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी दिया जाता है. इस योजना की शुरूआत 1998 में हुई थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।