रांची. एसीबी के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह ने सरेंडर किया, कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी. एसीबी विनय कुमार सिंह को शराब घोटाला के आरोपी पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे का करीबी मानते हुए पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस किया था. लेकिन वे एसीबी के समक्ष हाजिर नहीं हुए, तो एसीबी ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. उसके बाद उन्होंने एसीबी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. एसीबी कोर्ट ने उन्हें दो दिन पहले अग्रिम जमानत दे दी थी, उसके बाद उन्होंने सरेंडर किया, उसके बाद अदालत ने उन्हें नियमित जमानत दे दी. इधर, शराब घोटाला के आरोपी व तत्कालीन जीएम ऑपरेशन सह वित्त सुधीर कुमार और मार्शन कंपनी के झारखंड प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह की जमानत पर एसीबी के कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. अदालत सुधीर कुमार की जमानत पर 16 जुलाई तथा नीरज कुमार सिंह की जमानत पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगी. जमानत याचिका दाखिल करने पर अदालत ने एसीबी से केस डायरी की मांग की थी. एसीबी ने केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें