Jharkhand Government News : सप्ताह भर में कैबिनेट विस्तार संभव, निगाहें मुख्यमंत्री पर
Jharkhand Government News : हेमंत सोरेन की दूसरी पारी में कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों ने टकटकी लगा रखी है. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सप्ताह भर के अंदर कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. श्री सोरेन अपनी नयी कैबिनेट के साथ सदन जा सकते हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:51 AM
रांची. हेमंत सोरेन की दूसरी पारी में कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों ने टकटकी लगा रखी है. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सप्ताह भर के अंदर कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. श्री सोरेन अपनी नयी कैबिनेट के साथ सदन जा सकते हैं. इधर, कांग्रेस में भी आलाकमान ने अब तक मंत्री के नाम मुहर नहीं लगायी है. कांग्रेस के विधायक दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. विधायकों ने आलाकमान के पास अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. वहीं, दिल्ली दरबार में अपने-अपने पहुंच वाले नेताओं के पास भी लॉबिंग की है.
सामाजिक संतुलन बनाने की होगी कोशिश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट बंटवारे को लेकर सभी घटक दलों से चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात के दौरान भी इस मामले को लेकर चर्चा हुई थी. घटक दलों से नाम आने के बाद सबकुछ तय होगा. कैबिनेट में सामाजिक संतुलन बनाने की कोशिश होगी. इसके साथ ही 11 मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय आधार भी बनाया जायेगा. संताल परगना और कोल्हान से मंत्रियों की संख्या ज्यादा हो सकती है.
फॉर्मूला 6 : 4 : 1 का, माले को लेकर असमंजस
हेमंत सरकार की नयी कैबिनेट में 6:4:1 का फाॅर्मूला होगा. झामुमो के कोटे में छह मंत्री होंगे. वहीं कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्री बनाये जायेंगे. माले की कैबिनेट में भागीदारी को लेकर संशय की स्थिति है. माले को अब तक सरकार की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. माले भी खुद से इस दिशा में पहल नहीं करनेवाला है.
10 को स्पीकर का चयन, 11 को गवर्नर का अभिभाषण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।