302 करोड़ के कर्ज में डूबा उम्मीदवार भी लड़ रहा झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कहां से है प्रत्याशी

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में एक ऐसा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, जो करोड़ों का मालिक है, उस पर 302 करोड़ रुपए की देनदारी है. कौन है वो?

By Mithilesh Jha | November 8, 2024 10:42 PM
an image

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिन पर करोड़ों नहीं अरबों के कर्ज हैं. जी हां. एक उम्मीदवार तो ऐसा है, जिसके ऊपर 302 करोड़ रुपए का कर्ज है. यानी उसकी देनदारी 302 करोड़ रुपए की है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि यह विवादित देनदारी है.

पांकी से चुनाव लड़ रहे बिनोद की संपत्ति 16 करोड़ रुपए

इस उम्मीदवार ने अपनी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपए घोषित की है. इनका नाम बिनोद कुमार है. वह पलामू जिले की पांकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि देनदारी घोषित करने वाले विनोद कुमार इकलौते उम्मीदवार हैं. पहले चरण में झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे 682 उम्मीदवारों में 329 ने अपनी देनदारी घोषित की है, लेकिन, बिनोद कुमार की संपत्ति और देनदारी में बहुत बड़ा अंतर है.

हटिया विधायक नवीन जायसवाल पर है 8 करोड़ की देनदारी

अब बात करते हैं नवीन जायसवाल की, जो जिनकी देनदारी बनोद कुमार के बाद सबसे अधिक है. नवीन जायसवाल हटिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 18.42 करोड़ रुपए घोषित की है. नवीन जायसवाल ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उन पर 8 करोड़ रुपए की देनदारी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

25.32 करोड़ के मालिक शिव शंकर सिंह पर 4.55 करोड़ का कर्ज

अधिकतम देनदारी घोषित करने के मामले में शिवशंकर सिंह तीसरे नंबर पर हैं. वह पूर्वी सिंहभूम जिले की जमशेदपुर पर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिव शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 25.32 करोड़ रुपए घोषित की है. उन पर 4.55 करोड़ रुपए की देनदारी घोषित की है.

Also Read

कांग्रेस के बाद बीजेपी भी एक्शन में, 30 बागी को पार्टी से किया बाहर

मोदीजी को बहुमत मिलता तो संविधान को अदल-बदल कर देते, हजारीबाग में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Jharkhand Chunav: दक्षिणी छोटानागपुर की इन विधानसभा सीटों पर कभी नहीं हारी भाजपा

जगरनाथ महतो के दम पर डुमरी बना झामुमो का गढ़, 4 चुनावों में हर बार जीते बेबी महतो के पति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version