Home झारखण्ड रांची सीआइटी के विद्यार्थियों को दी गयी करियर की जानकारी

सीआइटी के विद्यार्थियों को दी गयी करियर की जानकारी

0
सीआइटी के विद्यार्थियों को दी गयी करियर की जानकारी
Birsa Munda

सीआइटी के विद्यार्थियों को दी गयी करियर की जानकारी

अनगड़ा. आइटी सेक्टर की कंपनी टीसीएस ने सोमवार को कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) में इंजीनियरिंग के फाइनल व प्री फाइनल सेशन के विद्यार्थियों के लिए प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया. कंपनी के एचआर टीम के संदीप रॉय एवं आकाश घोष ने विद्यार्थियों को चयन प्रकिया की जानकारी दी. वहीं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों का भी जवाब दिया. कंपनी के प्रतिनिधियों ने चयन के लिए टीसीएस की ओर से सालाना आयोजित होनेवाले (एनक्यूटी) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया के अलावा इंटर्नशिप, करियर ग्रोथ, अपग्रेड स्किल्स, कट ऑफ, टेस्ट पैटर्न के बेसिक व एडवांस आदि की जानकारी दी. मौके पर चीफ कोर्डिनेटर प्रो अंकित सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ केपी दत्ता, कौशिक चटर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. सत्र में कंप्यूटर साइंस के अलावे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version