रांची. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और केंद्रीय कमेटी सदस्य एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी समेत 17 नक्सलियों के खिलाफ एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने केस दर्ज किया है. मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के जराइकेला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 30 मई 2025 को हुई मुठभेड़ से जुड़ा है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने ओड़िशा से लूटे गये विस्फोटकों में से 155.68 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था. इस मामले में जराईकेला थाना में केस दर्ज किया गया था. इसे टेकओवर कर एनआइए ने कांड संख्या आरसी 01/2025 आरएनसी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. मिसिर व पतिराम के अलावा अनमोल, अश्विन, मोछू, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगेरिया, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित मुंडा, जयकांत, राफा मुंडा, जिलानी, मुन्नी सुरीन, सलुका कायम और गुरुचरण को नामजद किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें