व्याख्याता और असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति का मामला, अब जेपीएससी से नियुक्ति प्रस्ताव वापस लेगी सरकार

बीआइटी सिंदरी में 70 असिस्टेंट प्रोफेसर व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 80 व्याख्याताओं की होनी थी नियुक्ति

By Sameer Oraon | September 27, 2020 7:42 AM
an image

वहीं आयोग ने इंटरव्यू लेने की तैयारी शुरू की थी. अब सरकार बीआइटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता नियुक्ति के लिए जेपीएससी को नये सिरे से अधियाचना भेजेगी. इसमें बीआइटी सिंदरी व पॉलिटेक्निक कॉलेजों से अद्यतन रिक्त पदों की संख्या मंगाकर जोड़ा जायेगा. साथ ही इन पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के बाद आयोग को भेजा जायेगा.

विलंब की आशंका

नए अधियाचना भेजने में अौर विलंब हो सकता है. सरकार द्वारा इन पदों का रोस्टर क्लियर करना होगा. जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर व व्याख्याता नियुक्ति के लिए जिन उम्मीदवारों से आवेदन मंगा लिया गया है, उन्हें नयी अधियाचना के तहत फिर से आवेदन देने की आवश्यकता

वहीं उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बना कर कैबिनेट से स्वीकृत कराना होगा. इस पूूरी प्रक्रिया में विलंब संभव है.

स्थायी शिक्षकों की है कमी

बीआइटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 17 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लंबेे समय से स्थायी व्याख्याता की कमी है. लगभग 400 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 80 स्थायी शिक्षक ही कार्यरत हैं. पठन-पाठन के लिए अनुबंध पर शिक्षकों को रखा गया है. आयोग द्वारा बीआइटी सिंदरी में वर्ष 2017 से ही विद्युत अभियंत्रण के 14 पद, दूरसंचार अभियंत्रण के छह पद, यांत्रिकी अभियंत्रण के नौ पद, धातु अभियंत्रण के चार पद, रासायनिक अभियंत्रण के नौ पद, खनन अभियंत्रण के छह पद, सूचना तकनीक के दो पद अौर कंप्यूटर विज्ञान के चार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

इधर इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कई नये ब्रांच खुल गये हैं, लेकिन इनमें अब तक पद सृजन नहीं किया गया है. नये इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति के लिए भी पद सृजन किये जाने हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य भी नहीं हैं.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version