रांची : सीबीएसई ने झारखंड के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसमें सबसे अधिक बोकारो के नौ स्कूल हैं. सूची में रांची के भी दो स्कूल हैं. जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है, उसकी जिलावार सूची सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. बोर्ड ने अभिभावकों को सूची देख कर इन स्कूलों में बच्चों का दाखिला दिलाने से बचने को कहा है. सीबीएसई के बायलॉज पूरा नहीं करने का कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लैब, लाइब्रेरी, कक्षा का आकार, पढ़ाई की गुणवत्ता, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज की व्यवस्था में कमी समेत अन्य कारण हैं.
संबंधित खबर
और खबरें