पत्नी की साड़ी से सीसीएल कर्मी ने लगायी फांसी, मौत

यादव गंझू ने गुरुवार को सुभाष नगर-केडीएच स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 7:13 PM
an image

डकरा. केडीएच परियोजना में एक्सप्लोसिव कैरियर के पद पर कार्यरत यादव गंझू ने गुरुवार को सुभाष नगर-केडीएच स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय यादव ड्यूटी पर थे और नाश्ता करने के लिए अपने क्वार्टर नंबर बी/55 में पहुंचे थे. पत्नी ने नाश्ता दिया, जिसे खाने के बाद पत्नी की साड़ी से फंदा लगा कर उससे झूल गये. फंदे से लटकने पर साड़ी फट गयी और गिरने की आवाज सुन कर जब पत्नी बाहर निकली, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बाद में पत्नी ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. घटना के समय दोनों बेटी स्कूल गयी थीं. उनका एकलौता बेटा रांची में रह कर पढ़ाई करता है. श्रमिक नेता गोल्टेन प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक चतरा के कुंदा का रहनेवाला है. मृतक ड्यूटी पर था इसलिए प्रबंधन से मृतक के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र देने की मांग की है. पुलिस ने शव को डकरा अस्पताल की माॅर्चरी में रखवा दिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version