Ramgarh Accident News : मालगाड़ी की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी की मौत

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर रेलवे साइडिंग कांटाघर के समीप सोमवार देर रात 1:33 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से सीसीएलकर्मी हारुन मियां की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने साइडिंग का कार्य ठप कर दिया.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 20, 2025 10:27 PM
an image

चैनपुर(रामगढ़). वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर रेलवे साइडिंग कांटाघर के समीप सोमवार देर रात 1:33 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से सीसीएलकर्मी हारुन मियां की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रतवे निवासी हारुन मियां (60) सीसीएल चैनपुर साइडिंग के कांटा घर से कोयला से लदी मालगाड़ी को वजन देने के बाद प्रिंट देने के लिए गये थे. इसी बीच, मालगाड़ी बैक से वापस आने पर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

सीसीएल में क्लर्क थे हारुन मियां, 30 मई को रिटायर होनेवाले थे

हारुन मियां सीसीएल साइडिंग में क्लर्क थे और 30 मई को सेवानिवृत्त होनेवाले थे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने साइडिंग का कार्य ठप कर दिया. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से हारुन मियां के आश्रित को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीण व परिजन का कहना था कि जब तक उनके पुत्र को नौकरी व मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव को नहीं उठाने देंगे. इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने छह घंटे के भीतर मृतक के पुत्र मकसूद अंसारी को नौकरी व 27 लाख 25 हजार रुपये का चेक दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया. वेस्ट बोकारो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version