शांति व सौहार्द्र से मनायें त्योहार

थाना परिसर में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई.

By ABHILASH SONU | March 26, 2025 10:09 PM
an image

इटकी.

थाना परिसर में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की. इसमें सभी पर्व शांति और सौहार्द्र से मनाने की अपील की गयी. बैठक में ईद बाजार में भीड़ के मद्देनजर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और पार्किंग की व्यवस्था की मांग की गयी. वहीं दो अप्रैल को सरहुल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इधर 30 मार्च से जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ और रात्रि में प्रवचन होने की जानकारी दी गयी. छह अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा व सात को श्री राम दरबार प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार और पावर हाउस से इटकी बाजार मार्ग में हो रहे जाम को लेकर वनवे ट्रैफिक करने की सदस्यों ने प्रशासन से मांग की. संचालन अजीत केशरी ने किया. मौके पर सीओ अनीस, उप प्रमुख परवेज राजा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय सहित दर्जनों शांति समिति सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version