Political News : आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे केंद्र सरकार : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने पहलगाम की घटना निंदनीय है. कहा कि जिस प्रकार हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उसे साफ है कि आतंकी चाहते हैं कि देश में वे वैमनष्यता फैले. देश की एकता कमजोर हो.

By PRADEEP JAISWAL | April 24, 2025 6:50 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस ने पहलगाम की घटना निंदनीय है. कहा कि जिस प्रकार हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उसे साफ है कि आतंकी चाहते हैं कि देश में वे वैमनष्यता फैले. देश की एकता कमजोर हो. इस मुद्दे पर भारत सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. आज देश में एकता की जरूरत है. विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से कहा कि जो मंशा आतंकियों की है. उनके पीछे बैठे पाकिस्तान की यही मंशा है. इस पर हमें पानी फेरना है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा अपने फोल्डर से देश की एकता को कमजोर करने वाले तथ्यों को पाल रही है. विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि इस देश में खाई-सी बनती जा रही है. इसे पाटने के लिए राहुल गांधी ने एकता का संदेश देने के लिए पूरे भारतवर्ष की पदयात्रा की. कांग्रेस का मकसद है कि देश एक सूत्र में बंधा रहे. संविधान और कानून के अनुरूप देश चले. पहलगाम की घटना के विरोध में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ हो, उसका पर्दाफाश हो. जो चूक हुई है, उसकी भी जांच हो, ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो. देश को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस ने कीमत चुकायी है और संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रहने के लिए आगे भी संघर्षरत रहेगी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह व जगदीश साहू मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version