विश्व आदिवासी दिवस पर पदयात्रा निकालेगी केंद्रीय सरना समिति

केंद्रीय सरना समिति और विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक रविवार को केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में हुई.

By PRAVEEN | July 20, 2025 11:54 PM
an image

रांची. केंद्रीय सरना समिति और विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक रविवार को केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में हुई. इसमें नौ अगस्त को होनेवाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर चर्चा हुई. कहा गया कि आदिवासी दिवस पर सरना झंडा के साथ 500 मीटर लंबी पदयात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे. इस दौरान सरना धर्म कोड और पेसा कानून लागू की मांग की जायेगी. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि पदयात्रा में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होंगे. पदयात्रा सिरमटोली से शुरू होकर मोरहाबादी मैदान तक जायेगी. यह आयोजन आदिवासी समुदाय की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनके संकल्प को दर्शाता है. अजय तिर्की ने कहा कि यह न सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव होगा, साथ ही आदिवासी समुदाय की पहचान और मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का एक मंच भी होगा. बैठक में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संगठन सचिव गैना कच्छप, सुनीता कच्छप, मदरी कच्छप, रूपचंद्र केवट, प्रकाश हंस, बाहा उरांव, मुन्ना उरांव, अरविंद बाखला, कैलाश तिर्की, अनिता हंस, अजय कच्छप, बिरसा कच्छप, अमित गाड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version