वरीय संवाददाता, रांचीइलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, (इसीआइ) रांची में कार्यरत ऋषभ आनंद की मां मंजूला मिश्रा (65) से बाइक सवार एक अपराधी ने दिनदहाड़े चेन की छिनतई कर ली. घटना दिन के करीब 11:30 बजे उनके घर के समीप की है. बताया गया कि महिला कोकर बिजली ऑफिस के समीप स्थित शिव मंदिर से पूजा कर अपने घर कोकर के चूना भट्ठा स्थित संकल्प रेसीडेंसी(ए- ब्लॉक) लौट रही थी. इसी दौरान बाइक से एक युवक आया और गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. हालांकि उन्होंने शोर मचाया, लोग पहुंचे, लेकिन तब तक उचक्का फरार हो चुका था. घटना के संबंध में ऋषभ आनंद के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है. आरोपी की बाइक के पीछे एक थैला लटका हुआ था, जिसके कारण बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सदर थाना की पुलिस घटनास्थल सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें