पुलिस कार्रवाई को तैयार, रांची के चौक-चौराहों में लगे चेन छीनने वाले अपराधियों के पोस्टर
Chain Snatcher : चेन छिनतई करने वाले बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी अब कार्रवाई तेज कर दी है. इसी बीच कल रविवार को चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर तैयार किया गया. रांची के सभी चौक-चौराहों में इन पोस्टरों को लगाया गया है.
By Dipali Kumari | May 5, 2025 12:42 PM
Chain Snatcher Gang: राजधानी रांची में बीते कुछ दिनों से चेन छिनतई की घटनाएं काफी अधिक बढ़ गयी है. चेन छिनतई करने वाले बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी अब कार्रवाई तेज कर दी है. इसी बीच कल रविवार को चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर तैयार किया गया. रांची के सभी चौक-चौराहों में इन पोस्टरों को लगाया गया है. पोस्टर में अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से निकालें गये हैं.
सूचना देने वालों का नाम रहेगा गुप्त
पोस्टर में राजधानीवासियों को बताया गया है कि “ये चेन स्नेचर है”, और इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. चेन छिनतई करने वाले इन अपराधियों के संबंध में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिए गए पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जारी पोस्टर में लालपुर थाना प्रभारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के नंबर जारी किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार पोस्टर में दिए तस्वीरों में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं. इसमें एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।