Chaiti Chhath Puja 2025: झारखंड में चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हो गया. सुबह लगभग साढ़े चार बजे से ही व्रती और श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों के लिए निकलने लगे थे. सुबह पांच बजे तक घाटों की रौनक दीपों की जगमगाहट से और बढ़ गयी थी.
छट घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रांची के हटनिया तालाब, लाइन टैंक तालाब, चडरी तालाब, डोरंडा बटन तालाब, स्वर्णरेखा नदी तट, धुर्वा, कांके, गेतलसूद डैम, रातू तालाब सहित अन्य जलाशयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छठ व्रतियों ने स्नान कर घाटों पर भगवान सूर्य के ध्यान में लीन होकर पूजा प्रारंभ की.
छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ
पूरब दिशा में जैसे ही सूर्य की लालिमा फैलनी शुरू हुई, भक्तों ने जय सूर्य देव के जयघोष के साथ अर्घ देना शुरू किया. अर्घ देने की इस पावन बेला में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों ने भी भाग लिया और भगवान सूर्य से परिवार व समाज की मंगलकामना की.
छठ घाट पर हुआ हवन
अर्घ के बाद व्रतियों ने घाट पर ही हवन आदि किया और पारंपरिक रूप से बजरी लुटाकर सूर्य देव को नमन किया. इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ. प्रसाद वितरण के बाद व्रती घर लौटे और मंदिरों में पूजा की. प्रसाद अर्पित कर भगवान के आशीर्वाद लिया. घर में भी पूजा संपन्न कर व्रती ने भगवान के समक्ष शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण कर पारण किया.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
ये भी पढ़ें: ACB Trap: रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नामकुम थाने का दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट