चंपाई सोरेन कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, ये विधायक हैं मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. 3 जुलाई को सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

By Kunal Kishore | July 3, 2024 9:34 AM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार (3 जुलाई) को हो सकता है. खुद चंपाई सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं. दरअसल, बुधवार को सीएम आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम चंपाई सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. सीएम चंपाई ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

आज 11 बजे सीएम आवास में बैठक

झामुमो सरकार के सारे गठबंधन विधायकों की बैठक दिन के 11 बजे से कांके रोड स्थित सीएम आवास में बुलायी गयी है. जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले विधायक को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में खाली पड़े दो मंत्री पदों को भरा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार सरकार की किसी बैठक में शामिल होंगे.

झाखंड को मिल सकते हैं 2 नए मंत्री

दरअसल, झारखंड में कुल 12 मंत्रियों के पद हैं. जिनमें से एक पद सरकार बनने से अबतक खाली है. वहीं पूर्व मंत्री और पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद एक और मंत्रीपद खाली हो गया है. बता दें कि आलमगीर आलम जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था.

इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय रेस में सबसे आगे

आलमगीर आलम के इस्तीफा के बाद अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं, खबर है कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

झामुमो कोटे से ये बन सकते हैं मंत्री

झामुमो ने अपने पास जो एक मंत्री पद खाली रखा है उसे भी इस मंत्रिमंडल विस्तार में भरा जा सकता है. झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम का नाम इनमें सबसे आगे चल रहा है. दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत कुछ दिन पहले मिल गए थे जब दिल्ली से झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर हेमंत सोरेन से मिलने होटवार जेल गए थे.

Also Read : Jharkhand: मंत्रिमंडल में कब फुल होगी मंत्रियों की सीट?

Also Read : Jharkhand : आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद इरफान अंसारी के मंत्री बनने के कितने है आसार?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version